11 साल बाद मेकॉन में फिर शुरू होगा खेल का महाकुंभ, इंटर-PSU वॉलीबॉल टूर्नामेंट का होने जा रहा आगाज
MECON Sports Club Ranchi: रांची के मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब में 11 साल बाद इंटर-PSU वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 की जोरदार वापसी हुई है. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सात प्रमुख PSU की टीमें खेलभावना और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से भाग ले रही हैं. शुक्रवार को इसका विधिवत आगाज होगा.
MECON Sports Club Ranchi, रांची : मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब, रांची द्वारा आयोजित तीसरा मेकॉन इन्विटेशन इंटर-PSU वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 शुक्रवार से मेकॉन टाउनशिप स्थित श्यामली कॉलोनी के वॉलीबॉल कोर्ट में शुरू होगा. तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सात प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) हिस्सा ले रहे हैं. भाग लेने वाले पीएसयू में मेकॉन लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, सेल रांची यूनिट स्पोर्ट्स क्लब, एनटीपीसी-खनन, एनटीपीसी नॉर्थ करनपूरा, पीवीयूएनएल और सीसीएल-रांची शामिल हैं.
खेलभावना और आपसी सौहार्द बढ़ाने का उद्देश्य
आयोजक समिति के अनुसार टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रतिभागी उपक्रमों के बीच खेलभावना, सौहार्द, पारस्परिक सहयोग और पेशेवर संबंधों को और मजबूत करना है. मेकॉन टाउनशिप परिसर में खेलप्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Also Read: Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला
11 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी
आयोजक समिति के अनुसार टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रतिभागी उपक्रमों के बीच खेलभावना, सौहार्द, पारस्परिक सहयोग और पेशेवर संबंधों को और मजबूत करना है. मेकॉन टाउनशिप परिसर में खेलप्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
पहले दिन तीन नॉक-आउट मैच
21 नवंबर की दोपहर तीन बजे टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन के बाद पहले दिन तीन नॉक-आउट मुकाबले खेले जाएंगे. 22 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित होंगे, जबकि 23 नवंबर को शाम चार बजे ग्रैंड फाइनल और समापन समारोह प्रस्तावित हैं.
बड़ी संख्या में जुटेंगे खिलाड़ी और दर्शक
आयोजक समिति का कहना है कि इस आयोजन में सहभागी पीएसयू के कर्मचारियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्थानीय खेलप्रेमियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की संभावना है. मेकॉन परिसर पूरे कार्यक्रम के दौरान खेलमय माहौल से सराबोर रहेगा.
Also Read: झारखंड की बाइकर गर्ल कंचन उगरसांडी के पिता का निधन, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
