Ranchi news : गैंगस्टर मयंक सिंह को 22 अगस्त को भारत लाया जायेगा

एटीएस एसपी के नेतृत्व में टीम जायेगी अजरबैजान

By DEEPESH KUMAR | August 8, 2025 6:50 PM

: एटीएस एसपी के नेतृत्व में टीम जायेगी अजरबैजान वरीय संवाददाता, रांची गैंगस्टर सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह को 22 अगस्त को अजरबैजान में झारखंड एटीएस को सौंपा जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों के अनुसार, मयंक सिंह के खिलाफ रामगढ़, पतरातू (भदानीनगर) थाना वर्ष 2022 में एक मामला दर्ज हुआ था. इस केस में साक्ष्य के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करते हुए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया. रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर 29 अक्तूबर 2024 को मयंक सिंह को अजरबैजान गणराज्य में पकड़ा गया था. उसके पकड़े जाने के बाद अजरबैजान गणराज्य द्वारा प्रत्यार्पण डोजियर की मांग की गयी थी. इस वजह से एटीएस द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के माध्यम से प्रत्यार्पण डोजियर अजरबैजान गणराज्य को उपलब्ध कराया गया था, जिसके आलोक में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अजरबैजान बाकु अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाया गया. 27 जनवरी 2025 को अजरबैजान बाकु अपराध न्यायालय द्वारा सुनील कुमार उर्फ मयंक सिंह को भारत प्रत्यार्पण के लिए अनुमति प्रदान की गयी थी. जिसके बाद सीबीआइ द्वारा एटीएस को मामले में पत्राचार करते हुए प्रत्यार्पण संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. फिर एटीएस द्वारा मयंक सिंह को अजरबैजान गणराज्य से भारत लाने के लिए प्रत्यार्पण संबंधी सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की गयी है. चार अगस्त 2025 को अजरबैजान गणराज्य पत्राचार कर एटीएस को इस बात की जानकारी दी गयी कि मयंक सिंह को 22 अगस्त को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा, जिसके बाद मयंक को अजरबैजान से लाने के लिए भारत सरकार द्वारा पॉलिटिकल क्लियरेंस प्रदान किया गया है. मयंक सिंह को प्रत्यार्पण संधि के तहत 23 अगस्त को भारत लाया जायेगा. एटीएस की टीम एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है