JAC Jharkhand board 10th, 12th result 2020: झारखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम कब आयेंगे, जानिए लेटेस्ट अपडेट

मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा. दोनों रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2020 6:18 AM

रांची : मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा. दोनों रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. जैक ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक की कॉपियों की जांच अंतिम चरण में है. कॉपियों की जांच को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गयी थी.

Also Read: झारखंड-बिहार में सिर्फ एक्सएलआरआइ टॉप 10 में, एनआइटी जमशेदपुर 130 से 79वें पर पहुंचा

मैट्रिक की कॉपी जांच 20 जून तक पूरी हो जायेगी. जबकि इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन में 25 जून तक पूरी हो जाने की संभावना है. इंटर कला संकाय का रिजल्ट भी जुलाई में जारी हो जाने की संभावना है. कला संकाय का रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी हो सकती है. आर्ट्स संकाय में कुल 129263 परीक्षार्थी हैं.

मैट्रिक, इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी िकया जा सकता है. मैट्रिक की कॉपी जांच अंतिम चरण में है. जैक उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन पूरा होने के साथ जल्द से जल्द रिजल्ट देने का प्रयास करेगा.

– डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष जैक

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version