संडे ड्यूटी मामले में अपनी बात से पीछे हट रहा प्रबंधन : मोर्चा
एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार शाम को संयुक्त मोर्चा नेताओं के साथ कार्यालय कर्मियों की बैठक हुई
प्रतिनिधि, डकरा.
एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार शाम को संयुक्त मोर्चा नेताओं के साथ कार्यालय कर्मियों की बैठक हुई. जिसमें संडे ड्यूटी में कटौती करने के निर्णय को प्रबंधन द्वारा मनमानी करने और क्षेत्र में औद्योगिक संबंध खराब करने का प्रयास बताया गया. नेताओं ने कहा कि सलाहकार समिति की बैठक में यह पहले ही तय हो चुका है कि संडे ड्यूटी को पूर्व की भांति चलाया जायेगा. इसमें किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया जायेगा. इस निर्णय के बाद भी संबंधित अधिकारी अपने बात से पीछे हटते हुए एक तरफ जहां मजदूरों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र को आंदोलन में झोंकने का काम किया जा रहा है. कहा गया कि निर्णय नहीं बदला गया तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा. इस अवसर पर गोल्टेन प्रसाद यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राघो चौबे सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे.05 डकरा 01, बैठक में शामिल मोर्चा के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
