Political news : झारखंड के जन मुद्दों पर माले का राष्ट्रीय कन्वेंशन आज से
- माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई लोग लेंगे हिस्सा.
रांची.
झारखंड के जल, जंगल और जमीन के साथ ही स्थानीय जनमुद्दों पर भाकपा माले का राष्ट्रीय कन्वेंशन (सेमिनार) आठ और नौ जून को राजधानी रांची के पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में होगा. इस दो दिवसीय सम्मेलन में आदिवासियों के हितों से जुड़े मुद्दे, कॉरपोरेट नीति, लोगों के संवैधानिक अधिकार, संस्कृति और सामाजिक मुद्दों चर्चा की जायेगी. सेमिनार को लेकर रांची के महेंद्र सिंह भवन में शनिवार को प्रेस वार्ता हुई. इसमें राष्ट्रीय प्रभारी क्लिफ्टन, भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, राष्ट्रीय संयोजक देवकी नंदन वेदिया, राज्य संयोजक जगन्नाथ उरांव व आदिवासी नेता सुशीला तिग्गा ने संबोधित किया.आदिवासियों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश
बताया गया कि कन्वेंशन में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, देशभर से आदिवासी आंदोलनों के नेता, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पर्यावरण संघर्षों से जुड़े लोग और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से जन आंदोलनों से जुड़े कार्यकर्ता व नेता इसमें हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय प्रभारी क्लिफ्टन ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार झारखंड समेत पूरे देश में आदिवासियों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश में लगे हैं और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
