Political news : शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम करें कार्यकर्ता : कर्मवीर
भाजपा कार्यालय में डॉ आंबेडकर सम्मान अभियान व मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से संगठनात्मक बैठक की गयी.
रांची.
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के लोग पार्टी के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य करते हैं. ऐसे में हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिविर लगवाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें. नयी ऊर्जा के साथ संगठन व पार्टी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करें. श्री सिंह गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान व मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे.भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विशाल परिवार है : जीतू चरण राम
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विशाल परिवार है. इसी पारिवारिक भावना और संगठनात्मक एकजुटता के बल पर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी के मूलमंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ें. एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने कहा कि संगठन के कार्यों को टोली बनाकर पूर्ण करें. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रमंडल प्रभारी, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
