मंईयां योजना का लाभुक बनने के लिए नहीं करना होगा दौड़-भाग, बस इन दस्तावेजों को लेकर तुरंत पहुंचे कैंप
Maiya Samman Yojana: झारखंड की मंईयां सम्मान योजना में एक बार फिर से नये लाभुक जुड़ने जा रहे हैं. राज्य सरकार कैंप मोड के जरिये आवेदन लेगी. इस अभियान की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन 21 नवंबर को लेसलीगंज से करेंगे. जानें किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और कौन पात्र है.
Maiya Samman Yojana, रांची : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद एक बार फिर से नए लाभुकों को जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब जल्द ही आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी और इसकी औपचारिक शुरुआत खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम 21 नवंबर को पलामू के लेसलीगंज में इस अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.
कैंप में होगा आवेदन, दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
इस बार लाभुकों को किसी सरकारी दफ्तर की दौड़ नहीं लगानी होगी. विभागीय सूत्रों की ओर से बताया गया है कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया कैंप मोड में की जाएगी. लाभुक अपने जरूरी दस्तावेज के साथ आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम के कैंप में पहुंचेंगे और वहीं दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा.
Also Read: बोकारो में बाइक चोर गिरोह का खेल खत्म, मुख्य सरगना समेत 3 धराये, चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
मंईयां सम्मान योजना में आवेदन के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक पासबुक
- स्व-सत्यापन फॉर्म
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
इसके साथ आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है. जो महिलाएं इस आयु सीमा में आती हैं, वे योजना के लिए पात्र होंगी.
कौन नहीं कर सकता आवेदन?
झारखंड सरकार ने साफ किया है कि अगर महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या परिवार इनकम टैक्स जमा करता है, तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं हैं.
योजना शुरू होने को तैयार, विभाग ने की पूरी तैयारी
राज्य सरकार के आदेश के बाद संबंधित विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब सभी जिलों में कैंप लगाकर पात्र महिलाओं से आवेदन लिया जाएगा. कैंप में ही दस्तावेज की जांच और स्वीकृति दोनों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. योजना से हजारों नये लाभुकों को जोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read: हजारीबाग में सिंचाई को मिलेगी रफ्तार, 7 नये चेकडैम और एक आहर के जीर्णोद्धार को मंजूरी
