मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों को जल्द मिलेगा पैसा

Maiya Samman Yojana: रांची डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक मंईयां योजना की जानकारी ली. अधिकारियों ने बैठक में उपायुक्त को बताया कि जिनके खाते में यह पैसा नहीं आया है, उनके आवेदन में हुई त्रुटि को सुधार किया जा रहा है.

By Sameer Oraon | April 23, 2025 2:40 PM

रांची : रांची जिले के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. जिन लोगों के खाते में मार्च माह की राशि नहीं गयी है, उनके खाते में तीन माह की राशि एक साथ जल्द भेज दी जाएगी. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसे लेकर निर्देश दे दिये हैं. दरअसल दो दिन पहले उपायुक्त जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की स्थिति का जायजा लिया.

रांची डीसी का क्या है निर्देश

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के इस सवाल पर अधिकारियों ने बताया कि मार्च माह की राशि सभी लाभुकों के खाते में जा चुकी है, जिनके खाते में राशि नहीं गई है, उनका त्रुटि सुधार किया जा रहा है. साथ ही उनका आधार कार्ड से खाता लिंकेज कराया जा रहा है. इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को एक्शन प्लान बनाते हुए जल्द से जल्द राशियों का भुगतान करने कहा. साथ ही ऐसे लाभुकों की सूची बैंकवार/पंचायतवार बनाने को कहा.

Also Read: झारखंड में मन रहा था पहलगाम आतंकी हमले का जश्न, “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने वाला हुआ गिरफ्तार

अधिकतर महिलाओं के खाते में जा चुकी है मंईयां सम्मान की राशि

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी लाभुकों के खाते में भेजने का निर्देश दिया था. हालांकि 31 मार्च तक अपने बैंक खाता से अपने आधार को लिंक नहीं कराने वाले महिलाओं को इस योजना से वंचित कर दिया जाएगा. तकरीबन 20 लाख से अधिक महिलाओं ने अपने खाते को आधार से लिंक नहीं कराया था. हालांकि इनमें से अधिकतर के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेज दी गयी है. इन योजनाओं के लाभुकों का सत्यापन कार्य अभी भी जारी है.

Also Read: UPSC Success Story: झारखंड में अखबार बांटने वाले का बेटा बना अफसर, पिता रोक नहीं पाए आंसू, देखें VIDEO