Maiya Samman Yojana: करम पूजा से पहले आयेगी अगस्त माह की राशि, निर्देश जारी

Maiya Samman Yojana: राज्य की लाखों महिलाओं के चेहरे एक बार खुशी से खिलने वाले हैं. मंईयां सम्मान योजना की अगस्त माह की राशि जारी करने का निर्देश दे दिया गया है. करम पूजा से पहले सभी लाभुक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर कर दी जायेगी.

By Dipali Kumari | August 30, 2025 8:43 AM

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. योजना की लाभुक महिलाओं के खाते में जल्द ही अगस्त माह की राशि आने वाली है. अगस्त माह की राशि ट्रांसफर करने को लेकर सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने कल शुक्रवार को सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

करम पूजा से पहले मिलेंगे 2500 रुपये

झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक पर्व करम पूजा से पहले सरकार महिलाओं को बड़ी सौगात देगी. राज्य की सभी लाभुक महिलाओं के खाते में करम पूजा से पहले अगस्त माह की राशि 2500 रुपये भेजे जायेंगे. मालूम हो 3 सितंबर को करम पूजा है. ऐसे में आगामी 2-3 दिनों के भीतर ही महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी.

50 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

अगस्त में 50 लाख से अधिक महिलाओं को योजना की राशि मिलेगी. सभी जिलों को राशि ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने और करम पर्व के पूर्व राशि भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है. मालूम हो पिछले माह जुलाई में 50 लाख 30 हजार लाभुकों को राशि ट्रांसफर की गयी थी.

इसे भी पढ़ें

Aaj Ka Mausam: झारखंड में चार सितंबर तक बारिश के आसार, दो दिन होगी भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Murder News: झारखंड में बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या, शव को घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज

रांची में फैली रहेगी गंदगी! आज से नहीं उठेगा कचरा, ट्रैक्टर संचालक हड़ताल पर