Ranchi news :कुरकुरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरमान ने किया आत्मसमर्पण

पूर्व पार्षद मो असलम को भेजा गया जेल

By DEEPESH KUMAR | August 14, 2025 12:35 AM

: पूर्व पार्षद मो असलम को भेजा गया जेल रांची . हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी अरमान ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि 10 अगस्त को साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप लगाते हुए कुरकुरे की मां ने अरमान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया था. घटना के बाद कुरकुरे के परिजन व स्थानीय लोग पूर्व पार्षद मो असलम के कार्यालय और उसके भाई के घर में तोड़फोड़ की थी. मामले में मो असलम पर जेल के अंदर से साजिश रचकर हत्या कराने का आरोप लगा है. गिरफ्तार पूर्व पार्षद मो असलम को भेजा गया जेल हिंदपीढ़ी में साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी पूर्व पार्षद मो असलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि मो असलम ने जेल से साजिश रचकर हत्या करायी थी. मंगलवार को असलम को एक अन्य मारपीट और फायरिंग के मामले में जमानत मिली थी. जेल से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें साहिल हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को सदर अस्पताल में जांच कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने वहां से उसे जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है