LPG Subsidy : समय पर नहीं कराया केवाईसी तो बंद हो सकती है सब्सिडी
LPG Subsidy : ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले एलपीजी उपभोक्ताओं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने उज्ज्वला सहित सभी एलपीजी कनेक्शन धारकों के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण यानी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी तरह नि:शुल्क और सरल बना दिया है.
LPG Subsidy : झारखंड के झुमरीतिलैया ग्रामीण इलाकों में रहने वाले एलपीजी उपभोक्ताओं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना है. सरकार ने उज्ज्वला और सभी एलपीजी कनेक्शन धारकों के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (ई-केवाईसी) को पूरी तरह नि:शुल्क और आसान बना दिया है. अब लाभार्थियों को गैस एजेंसी या साइबर कैफे का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे कुछ मिनटों में (ई-केवाईसी) पूरी की जा सकती है.
सरकार ने साफ किया है कि समय पर आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर एलपीजी सब्सिडी और उज्ज्वला योजना का लाभ रुक सकता है. यदि किसी लाभार्थी को ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत हो, तो वे अपने नजदीकी एलपीजी वितरक से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 2333 555 भी उपलब्ध है.
पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अपील
प्रशासन ने ग्रामीण उपभोक्ताओं और पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते आधार (ई-केवाईसी) पूरी कर लें, ताकि गैस सब्सिडी और योजना का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे.
यह भी पढ़ें : LPG KYC in Bihar: सावधान! रुक सकती है आपकी गैस सब्सिडी,आज ही घर बैठे करें अपना LPG KYC
पांच साल से पाइप चेक नहीं कराने वालों से अपील
इधर, ई केवाइसी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए झुमरीतिलैया में इंडियन ऑयल के अधिकृत विक्रेता रामपाल एजेंसी के प्रबंधक राजकुमार अजमानी ने बताया कि जो भी उपभोक्ता पांच साल से पाइप चेक नहीं कराये हैं या बदली नहीं किये हैं, वे कार्यालय अवधि में इस कार्य को करवा सकते हैं.
