कम मतदान वाले केंद्रों की समीक्षा स्वयं कर मतदाताओं को जागरूक करें उपायुक्त : सीइओ

रविकुमार शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले जिलों धनबाद, बोकारो, रांची व पूर्वी सिंहभूम के अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग की.

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 12:38 AM

रांची. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्र मॉडल के रूप में विकसित किये गये हैं. पदाधिकारियों को थीम बेस्ड मतदान केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है. मतदाताओं को अपने मतदान केंद्रों की जानकारी लेने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है. श्री रविकुमार शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले जिलों धनबाद, बोकारो, रांची व पूर्वी सिंहभूम के अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार के मतदान में कोई भी मतदाता नहीं छूटने देने के उद्देश्य से काम करना है. श्री रविकुमार ने धनबाद के झरिया व बेलगढिया के शिफ्टेड वोटर्स को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि गैर सरकारी संस्थाओं में बने वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों से मिल कर संस्थानों में शत-प्रतिशत मतदाताओं को पंजीकृत करें. स्वीप कार्यक्रम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों को चिह्नित कर संबंधित कारणों को दूर करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बनी सोसायटी को टारगेट कर वहां मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें. श्री रविकुमार ने गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए डेमोक्रेसी रूम बनाने व उनसे प्रोजेक्ट के रूप में चुनाव आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप में प्रोजेक्ट प्राप्त कराने का निर्देश दिया. कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के कार्यों को बड़े स्तर पर करायें. जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की भौतिक समीक्षा स्वयं करने का निर्देश दिया. मौके पर रांची, धनबाद, बोकारो व पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्तों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध सिंह व सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version