झारखंड: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पेश की दावेदारी, जीत को लेकर बनी चुनावी रणनीति

कांग्रेस ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की. दावा किया कि जमशेदपुर सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. अगर यह सीट पार्टी के खाते में जाती है तो गठबंधन के सभी दल मिलकर चुनाव जीत सकते हैं.

By Prabhat Khabar | October 9, 2023 6:55 AM

रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित एक होटल में रविवार को कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत को लेकर चुनावी रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सीट की सह प्रभारी रमा खलखो ने की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट महत्वपूर्ण है. बैठक में ही कांग्रेस ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की. दावा किया कि जमशेदपुर सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. अगर यह सीट पार्टी के खाते में जाती है तो गठबंधन के सभी दल मिलकर चुनाव जीत सकते हैं. बैठक के दौरान वरीय कांग्रेस नेता सामंता कुमार ने बांग्ला वोटरों के लिए खास तौर पर रणनीति बनाने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बांग्ला भाषा-भाषियों की संख्या अच्छी खासी है. वे चुनाव में जीत-हार तय कर सकते हैं. इधर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश की दिशा व दशा तय करेगा. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के लिए कार्यकर्ता पूरा दम लगा दें.

डॉ अजय व गीता कोड़ा नहीं हो सके शामिल

बैठक में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार व चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा को शामिल होना था. दोनों बैठक में शामिल नहीं हो सके. बताया गया कि दोनों ने इससे संबंधित पूर्व सूचना पार्टी के वरीय पदाधिकारियों को दे दी थी. बैठक में 51 सदस्यों में कई कांग्रेस पदाधिकारी शामिल नहीं हो सके. इस पर जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी से नाराजगी व्यक्त की. हालांकि, कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में 45 लोगों के शामिल होने का दावा किया गया.

Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, ईडी व बालू व जमीन को लेकर कही ये बात

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लिया हिस्सा

बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ प्रदीप बलमुचू, अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, विजय खां, अजय सिंह, बलजीत सिंह बेदी, राकेश्वर पांडेय, रियाजुद्दीन खान, आनंद बिहारी दुबे, धर्मेंद्र सोनकर, परविंदर सिंह, केके शुक्ला, कमलेश कुमार पांडे समेत कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस आलाकमान की ओर से जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 51 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया है. बैठक में बताया गया कि इस कमेटी का विस्तार किया जायेगा.

Also Read: झारखंड:बदलाव संकल्प सभा में गरजे टाइगर जयराम महतो, बोले-हक व अधिकार के लिए जगें युवा, पीढ़ियां नहीं करेंगी माफ

बांग्ला वोटर को साधने के लिए बने ठोस रणनीति

बैठक के दौरान वरीय कांग्रेस नेता सामंता कुमार ने बांग्ला वोटरों के लिए खास तौर पर रणनीति बनाने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बांग्ला भाषा-भाषियों की संख्या अच्छी खासी है. वे चुनाव में जीत-हार तय कर सकते हैं. इधर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश की दिशा व दशा तय करेगा. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के लिए कार्यकर्ता पूरा दम लगा दें.

Also Read: PHOTOS: रांची की धर्म सभा में श्री रामजन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद, उमड़ा जनसैलाब

Next Article

Exit mobile version