Lok Sabha Election 2024: झारखंड की नयी गृह सचिव बनायी गयीं वंदना डाडेल, अधिसूचना जारी

Lok Sabha Election 2024: सीनियर आईएएस अधिकारी वंदना डाडेल झारखंड की नयी गृह सचिव बनायी गयी हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अरवा राजकमल की जगह इन्हें नियुक्त किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2024 6:41 PM

Lok Sabha Election 2024: रांची-झारखंड की नयी गृह सचिव वंदना डाडेल बनायी गयी हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने झारखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया था. इस आदेश के आलोक में अरवा राजकमल को इस पद से हटा दिया गया था. अब सीनियर आईएएस अफसर वंदना डाडेल को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

चुनाव आयोग के आदेश पर बदले गए थे गृह सचिव
चुनाव आयोग के आदेश के बाद झारखंड के गृह सचिव रहे अरवा राजकमल को पद से मुक्त कर दिया गया था. वे गृह सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे. अब राज्य की वरिष्ठ अफसर वंदना डाडेल को गृह सचिव बनाया गया है.

देश के छह राज्यों के बदले गए थे गृह सचिव
लोकसभा चुनाव 2024 को आलोक में पिछले दिनों झारखंड समेत देश के छह राज्यों के गृह सचिव बदले गए थे. इसी क्रम में अरवा राजकमल को भी उनके पद से हटाया गया था. अब इस पद पर वंदना डाडेल को नियुक्त किया गया है.

चुनाव आयोग के आदेश पर बदले गए हैं अधिकारी
चुनाव आयोग ने झारखंड के गृह सचिव समेत देश के छह राज्यों के गृह सचिवों का एक साथ तबादला कर दिया था. इस बाबत झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. ये प्रक्रिया का हिस्सा है. चुनाव आयोग के आदेश पर अधिकारी बदले गए हैं.

Next Article

Exit mobile version