लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 65.40 फीसदी वोटिंग, जमशेदपुर में सर्वाधिक 67.68% मतदान, बोले सीईओ के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य के सीईओ के रवि कुमार ने जानकारी दी है कि छठे चरण में झारखंड में 65.40 फीसदी वोटिंग हुई. जमशेदपुर में सर्वाधिक 67.68% मतदान हुआ है.

By Guru Swarup Mishra | May 26, 2024 7:53 PM

रांची: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण में राज्य में 65.40 फीसदी मतदान हुआ है. जमशेदपुर में सर्वाधिक 67.68 प्रतिशत, रांची में 65.36 प्रतिशत, गिरिडीह में 67.23 प्रतिशत एवं धनबाद में 62.06 फीसदी वोटिंग हुई है. मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इस आंकड़े में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि सभी इवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील की जा चुकी हैं. स्ट्रांगरूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में है. उन्होंने कहा कि छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. वे रविवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

जमशेदपुर में सर्वाधिक मतदान

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 67.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पुरुष मतदाता 67.87 और महिला मतदाताओं ने 67.49 फीसदी मतदान किया. महिलाओं से पुरुष मतदाताओं ने 0.38 फीसदी अधिक मतदान किया है.

रांची में 65.36 प्रतिशत वोटिंग

रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 65.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पुरुष मतदाता 65.53 और 65.20 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस तरह महिलाओं से पुरुष मतदाताओं ने 0.33 फीसदी अधिक मतदान किया है.

गिरिडीह में महिलाओं ने अधिक किया मतदान

गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.00 और 69.60 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 4.60 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.

धनबाद में 62.06 प्रतिशत मतदान

धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 62.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां भी पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 61.82 और महिला मतदाताओं ने 62.33 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 0.51 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.

129 करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री व कैश जब्त

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने जानकारी दी है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 129 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है.

Also Read: दुमका लोकसभा चुनाव 2024: पूर्व नक्सली रामलाल राय पहली बार करेगा वोट, 17 साल में जंगलों की खाक छाननेवाला मुख्यधारा में ऐसे लौटा

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 62.13% वोटिंग, आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज, पारसनाथ व झुमरा में शांतिपूर्ण मतदान

Next Article

Exit mobile version