रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से मांगी लेवी

राजधानी में रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो साबिर को फोन कर राहुल गंझू के नाम पर लेवी मांगी गयी है. लेवी के रूप में अग्रिम पांच प्रतिशत सेटलमेंट राशि की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar | April 12, 2024 12:52 AM

राजधारी में रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो साबिर को फोन कर राहुल गंझू के नाम पर लेवी मांगी गयी है. लेवी के रूप में अग्रिम पांच प्रतिशत सेटलमेंट राशि की मांग की गयी है. राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. घटना को लेकर कांके रोड मिसिरगोंदा निवासी प्रोजेक्ट मैनेजर मो साबिर ने मोबाइल नंबर धारक राहुल गंझू के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार राहुल नाम का एक युवक टीएसपीसी का उग्रवादी भी है. इस घटना के पीछे कहीं उसका हाथ तो नहीं. या घटना को अंजाम देने के बाद किसी अपराधी का हाथ है. इसके लिए संबंधित मोबाइल नंबर के बारे में तकनीकी शाखा से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस जांच के बाद मामले में आगे विधिपूर्वक कार्रवाई करेगी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्हें पहली बार एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप कॉल तीन अप्रैल को आया था. इसके बाद फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल बताते हुए कहा कि आप लोग रातू रोड फ्लाइओवर का निर्माण कर रहे हैं. लेकिन मेरा सेटलमेंट अभी तक नहीं किया गया है. आगे बोला कि हमारे बारे में पता कर लेना. इसके बाद जान मारने की नीयत से धमकी देते हुए सेटेलमेंट के रूप में पांच प्रतिशत राशि की मांग की. राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उन्हें दूसरी बार चार अप्रैल को फोन आया और केसीसी बिल्डकॉन से सेटलमेंट कराने की धमकी दी गयी. घटना की सूचना बुधवार को लिखित रूप से शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version