Ranchi News : अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के नाम पर 1.25 लाख ठगे

अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राहुल शर्मा के नाम पर चर्च रोड निवासी धर्मेंद्र गुप्ता से 1.25 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 29, 2025 12:45 AM

रांची. अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राहुल शर्मा के नाम पर चर्च रोड निवासी धर्मेंद्र गुप्ता से 1.25 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित ने राहुल शर्मा पर लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर दी है.

व्हाट्सएप कॉल कर झांसे में लिया

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उनको एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था. जिसमें फोन करने वाले ने खुद का नाम राहुल शर्मा बताया और कहा कि वह अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन में सचिव के पद पर हैं. अपना परिचय देने के बाद शिकायतकर्ता से आगे कहा कि झारखंड में 23 साल उम्र के क्रिकेट सेलेक्शन ग्रुप में आपके बेटे का नाम हटाया गया है. अगर आप चाहेंगे , तो आपके बेटे का नाम 23 साल की उम्र वाले क्रिकेट सेलेक्शन ग्रुप के प्लेइंग इलेवन में डलवा सकता हैं. लेकिन इसके एवज में 80 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर शिकायतकर्ता ने फोन करने वाले से कहा कि आप अपना पहचान और फोटो भेज दीजिये. इसके बाद फोन करनेवाले ने बीसीसीआइ का मोनोग्राम लगा कोट पहना हुआ अपना फोटो भेज दिया.

पीड़ित को बेटे के साथ बुलाया, तो हुआ खुलासा

इधर शिकायतकर्ता ने आरोपी की बातों में आकर पहले 20 हजार और फिर 30 हजार रुपये भेजा. इसके बाद एक बार 35 हजार और दूसरी बार 30 हजार भेजा. इस पर शिकायतकर्ता को बेटे के साथ बुलाया गया. यह कहते हुए कि झारखंड टीम का मैच है. लेकिन बेटे को लेकर जाने पर पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है