गैस पाइपलाइन व वेंटिलेटर नहीं होने से सदर अस्पताल में सीसीयू सेंटर में होगी देरी

सदर अस्पाताल में 60 बेड का कोरोना केयर सेंटर (सीसीयू) के शुरू होने में अभी देरी होगी, क्योंकि सीसीयू के लिए चिन्हित किये भवन में गैस पाइपलाइन व वेंटिलेटर नहीं है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस कंपनी ने वेंटिलेटर भेजा था, उसमें लिकेज था.

By Prabhat Khabar | August 8, 2020 11:26 PM
  • कंपनी ने भेजा था लिकेज वेंटिलेटर,

  • अस्पताल प्रबंधनने नयी मशीन मांगी

रांची : सदर अस्पाताल में 60 बेड का कोरोना केयर सेंटर (सीसीयू) के शुरू होने में अभी देरी होगी, क्योंकि सीसीयू के लिए चिन्हित किये भवन में गैस पाइपलाइन व वेंटिलेटर नहीं है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस कंपनी ने वेंटिलेटर भेजा था, उसमें लिकेज था.

मशीन में लिकेज होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने कंपनी को दूसरी मशीन भेजने को कहा है. उम्मीद है कि एक सप्ताह में नयी मशीन आ जायेगी. इसके बाद ही सेंटर का संचालन शुरू किया जायेगा.

गौरतलब है कि सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले पर कोविड केयर तैयार किया जा रहा है. इसमें कोरोना के गंभीर संक्रमिताें को भर्ती कर इलाज किया जायेगा. उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने बताया कि ऑक्सीजन पाइपलाइन के लिए कार्यादेश दिया गया है. वहीं, लिकेज मशीन को लौटा दिया गया है. नयी मशीन मंगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version