अंबाटोगरी में सांप के काटने से मजदूर की मौत

खलारी प्रखंड अंतर्गत चूरी दक्षिणी पंचायत के अंबाटोगरी में सांप के काटने से 35 वर्षीय श्याम गंझू की मौत हो गयी.

By DINESH PANDEY | September 18, 2025 7:52 PM

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत चूरी दक्षिणी पंचायत के अंबाटोगरी में सांप के काटने से 35 वर्षीय श्याम गंझू की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों के अनुसार, बुधवार की रात लगभग 11 बजे के बीच अंधेरे में श्याम गंझू ने बताया कि उसे कुछ काट लिया है. घरवालों ने लाइट जलाया तो देखा कि घर से सांप निकल रहा है. पत्नी राजकुमारी देवी ने घटना की जानकारी लोगों को दी, लेकिन देर रात होने के कारण तत्काल कोई मदद नहीं मिल सकी. श्याम गंझू की स्थिति बिगड़ने पर गुरुवार तड़के उसे इलाज के लिए मांडर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र, एक पुत्री और वृद्ध मां को छोड़ गया हैं. श्याम गंझू मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर गहरा संकट आ गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है