Ranchi News: रांची के कृष वत्सल बी प्लानिंग और रैना सिंह बीआर्क के स्टेट टॉपर
Ranchi News: एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन-1 पेपर टू (बी आर्क व बी प्लानिंग) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
रांची. एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन-1 पेपर टू (बी आर्क व बी प्लानिंग) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें झारखंड के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बी आर्क में झारखंड के रैना सिंह 99.91 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं बी प्लानिंग में झारखंड के कृष वत्सल 99.15 परसेंटाइल अंक के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. दोनों ही पेपर में एक-एक स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. बी आर्क में महाराष्ट्र के पटने नील संदेश व बी प्लानिंग में मध्य प्रदेश की सुनिधि सिंह को 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए हैं.
परीक्षा 30 जनवरी को हुई थी
जेईई मेन सेशन-1 पेपर टू (बी आर्क व बी प्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी को हुई थी.. बीआर्क की परीक्षा में कुल 63,481 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। वहीं 44,144 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. बी प्लानिंग में 28,335 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे. जिसमें 18,596 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. कुल 289 शहरों के 391 परीक्षा केंद्रों में पेपर टू की परीक्षा आयोजित की गयी थी.
कृष दसवीं में भी रह चुके हैं स्कूल टॉपर
रांची के कृष वत्सल अभी जेवीएम श्यामली से बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने दसवीं की पढ़ाई रांची के संत थाॅमस स्कूल से पूरी की है. दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी वे स्कूल टॉपर भी थे. कृष ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई से ही इस परीक्षा की तैयारी हुई. इसके लिए कोई अलग से तैयारी नहीं की. उनके पिता प्रतीक कुमार रेलवे में कार्यरत हैं. वहीं मां सुषमा गृहिणी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
