भक्ति जागरण में झूमा काेयलांचल

करकट्टा दुर्गा मंडप प्रांगण में अष्टमी की रात भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.

By DINESH PANDEY | October 3, 2025 8:35 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

करकट्टा दुर्गा मंडप प्रांगण में अष्टमी की रात भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया दीपमाला कुमारी व संतोष कुमार महली ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. जागरण में जमशेदपुर से आये शिव शक्ति जागरण मंडली के कलाकार जतिन परवाना, कुमार सुनील, वर्षा कुमारी, विजेता कुशवाहा व वर्षा युवराज ने श्रीगणेश वंदना और जय माता दी जय घोष से की. इस दौरान माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. इससे पहले पूजा कमेटी की युवा मंडलियों ने अतिथियों को चुनरी देकर स्वागत किया. अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में अच्छा संदेश जाता है और लोगों में धार्मिक भावना मजबूत होती है. उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया. जागरण में अमित, नवेंद्र, आयुष किशन, रितेश, लोकेश, अंकित, सनी, गौरव, पवन, सुमंतो, हर्ष, राजू, कृष, ऋषव, अभिमन्यु, सूरज सहित दर्जनों युवाओं ने सहयोग किया.

03 खलारी 07, जागरण में उपस्थित अतिथि व आयोजन कर्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है