बदले गये कोल्हान और नीलाम्बर- पीताम्बर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार

Jharkhand news, Ranchi news : कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा के रजिस्ट्रार डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह और नीलाम्बर- पीताम्बर यूनिवर्सिटी, मेदिनीनगर, पलामू के रजिस्ट्रार प्रो जयंत शेखर का तबादला कर दिया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2020 10:42 PM

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा के रजिस्ट्रार डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह और नीलाम्बर- पीताम्बर यूनिवर्सिटी, मेदिनीनगर, पलामू के रजिस्ट्रार प्रो जयंत शेखर का तबादला कर दिया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है.

कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा के रजिस्ट्रार डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी के नये रजिस्ट्रार बने हैं, जबकि नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो जयंत शेखर को कोल्हान यूनिवर्सिटी का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया है. बुधवार को डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह को कोल्हान विवि से विरमित भी कर दिया गया है. वहीं, कोल्हान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके को प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि विवि में रजिस्ट्रार की नियमित नियुक्ति का मामला फिलहाल जेपीएससी में लंबित है.

Also Read: झारखंड में हर 10 हजार की आबादी पर खुलेगा प्लस टू हाई स्कूल
झारखंड के इन कुलपतियों को जानें

बता दें कि कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा के कुलपति डॉ गंगाधर पंडा हैं, जबकि नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी, मेदिनीनगर, पलामू के कुलपति डॉ रामलखन सिंह हैं. इसके अलावा रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय हैं. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रांची के कुलपति प्रो डॉ एसएन मुंडा हैं.

वहीं, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग के कुलपति डॉ मुकुल नारायण हैं. इसके अलावा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी, धनबाद के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव हैं. जबकि सिदो-कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ सोन झरिया मिंज हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version