कवड़ा जिउतिया जतरा 18 को, समिति का पुनर्गठन
कावड़ा जिउतिया मेला आनंद शीला चामा के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई
खलारी. कावड़ा जिउतिया मेला आनंद शीला चामा के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को चामा स्थित कवड़ा जिउतिया जतरा स्थल पर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिगलहा पहान ने की. बैठक में मुख्य रूप से चामा पंचायत मुखिया विश्वनाथ भगत के साथ उप मुखिया सूरजदेव मुंडा और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार मुंडा उपस्थित थे. बैठक के दौरान 18 सितंबर को कावड़ा जिउतिया जतरा के आयोजन का निर्णय लिया गया. साथ ही तय किया गया की जतरा स्थल एवं इसके आस पास शराब की बिक्री करने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. वहीं बैठक में जतरा के सफल संचालन हेतु कावड़ा जिउतिया जतरा समिति का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया. जिसमें संरक्षक जगदीश भगत, धर्मेन्द्र उरांव, अध्यक्ष चारो उरांव, उपाध्यक्ष लालू उरांव, सचिव रमेश भगत, उपसचिव भुनेश्वर मुंडा, कोषाध्यक्ष सुरजदेव मुंडा के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अनिमेष भगत, पंचू उरांव, रमेश मुंडा, गोर्वधन उरांव, दीपक उरांव, सुकेंदर उरांव, बाबूलाल उरांव, टिंकू कुमार गंझू, कालेश्वर गंझू, रोहित उरांव, लक्ष्मण उरांव, ईश्वर उरांव, बिशुन उरांव, गुड्डू उरांव, शंकर उरांव, कृष्णा उरांव, सागर रंथू उरांव, मनोज मुंडा सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है.
अध्यक्ष चारो उरांव एवं सचिव रमेश भगत बने
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
