Sports : हेहल स्पोर्टिंग और दीपक ब्रदर्स जीते

कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2025 8:59 PM

कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट खेल संवाददाता, रांची हेहल स्पोर्टिंग के तत्वावधान में खेले जा रहे कार्तिक उरांव फुटबॉल में सोमवार को मेजबान हेहल स्पोर्टिंग और दीपक ब्रदर्स ने जीत दर्ज की. दोनों मैचों के लिए क्रमश: पीयूष और शंकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. ओटीसी मैदान हेहल में खेले गये दिन के पहले मैच में हेहल स्पोर्टिंग ने भगत इलेक्ट्रॉनिक्स को 2-1 से पराजित किया. हेहल स्पोर्टिंग की ओर से दोनों गोल पीयूष ने 24वें और 48वें मिनट में किया. वहीं, भगत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मैच के 60वें मिनट में राजा ने गोल किया. दिन का दूसरा मैच दीपक ब्रदर्स और नीरज ब्रदर्स के बीच खेला गया. इसमें दीपक ब्रदर्स ने नीरज ब्रदर्स को 2-0 से हराया. पहले हाफ तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं. इसके बाद मैच के 43वें मिनट में दीपक ब्रदर्स की ओर से शंकर ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके करीब 21 मिनट बाद मैच के 64वें मिनट (60 4) में सुमित ने दूसरा गोल कर दीपक ब्रदर्स को 2-0 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है