Ranchi News : करम डाली विसर्जन के साथ करम महोत्सव का समापन

चडरी सरना समिति द्वारा करम पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Uttam Kumar Mahato | September 4, 2025 8:15 PM

रांची. चडरी सरना समिति द्वारा करम पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. गुरुवार को इसके तहत करम राजा को चडरी गांव के सभी घरों में भ्रमण कराया गया. चडरी के पाहन राहुल मुंडा, बिल्लू मुंडा, छोटू मुंडा, विकास मुंडा, आकाश मुंडा व पनभौरा दीपक मुंडा द्वारा रीति-रिवाज के साथ पूजा-पाठ किया गया. माता-बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस लाइन टैंक तालाब पहुंचा. करम डाली का विसर्जन किया गया. मौके पर बबलू मुंडा, सुरेंद्र लिंडा, कुमोद कुमार वर्मा, सबलू मुंडा, प्रेम लिंडा, विक्की मुंडा, संजय नायक, अमन दीप मुंडा, संजय लकड़ा, दुर्गा तिर्की, सागर भगत, चंदू भगत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है