सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर कलश यात्रा

कटैया स्थित देवी मंडप में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 9:07 PM

चान्हो.

कटैया स्थित देवी मंडप में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें लुंडरी, टांगर सहित आसपास के अन्य गांवों की 501 महिलाओं ने देवी मंडप से कलश लेकर बाजे-गाजे के साथ पकरियो ढोड़हा पहुंची और वहां जल लेकर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची. इस दौरान पूरा क्षेत्र धार्मिक नारों और गीतों से गुंजायमान रहा. सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के आयोजकों ने कहा कि देवी मंडप परिसर में शुक्रवार 23 मई से 29 मई तक वृंदावन से आये कथावाचक श्री रामसृजन पांडेय प्रतिदिन शाम छह बजे से कथावाचन करेंगे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु साहू, कोषाध्यक्ष रामनंदन साहू, संदीप साहू, देव कुमार साहू, दिलीप गुप्ता, सुजीत गुप्ता, पवन साहू, उत्तम साहू, संतोष साहू, सुमित साहू, अभु साहू, प्रदीप साहू, प्रतिमा देवी, उषा देवी, सीमा देवी, सरस्वती देवी, मधु देवी व अन्य ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे.

चान्हो 1 व 2, कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है