Kal Ka Mausam : झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किलोमीटर के बीच है. इसी ऊंचाई पर चक्रवात दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. पूर्वी मध्यप्रदेश से बांग्लादेश और छत्तीसगढ़, झारखंड एवं गांगेय पश्चिम बंगाल में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर यह दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

By Mithilesh Jha | June 15, 2025 4:30 PM

Kal Ka Mausam: झारखंड के 6 जिलों में सोमवार 16 जून 2025 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रांची समेत 6 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर गर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है.

झारखंड में 3 दिन में 3-4 डिग्री तक घटेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिनों में झारखंड के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. विभाग के मुताबिक, शनिवार को झारखंड में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

मौसम विभाग की चेतावनी.

बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा चक्रवात

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किलोमीटर के बीच है. इसी ऊंचाई पर चक्रवात दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. पूर्वी मध्यप्रदेश से बांग्लादेश और छत्तीसगढ़, झारखंड एवं गांगेय पश्चिम बंगाल में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर यह दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Kal Ka Mausam : पूर्वी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. चक्रवात के असर से झारखंड में कल का मौसम बदला-बदला रहेगा. लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

इसे भी पढ़ें : हृदय रोग और डायबिटीज में फायदेमंद है ‘खरसावां हल्दी’, केंद्र करेगा ब्रांडिंग में मदद

झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.5 डिग्री

मौसम विभाग के दैनिक मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 1 मिलीमीटर वर्षा लातेहार जिले में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.5 डिग्री सेंटीग्रेड डालटनगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है.

इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश

  1. लोहरदगा
  2. गुमला
  3. सिमडेगा
  4. रांची
  5. खूंटी
  6. पश्चिमी सिंहभूम

इसे भी पढ़ें

40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय

आज 15 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें

Weather Alert: 16 से 19 जून तक झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

AK Roy Birth Anniversary: कॉमरेड एके राय के बारे में ये 10 बातें आप नहीं जानते होंगे