Kal Ka Mausam: आंधी के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, जानें, 12 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम

Kal Ka Mausam: झारखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात जारी है. मौसम विभाग ने कल यानी 12 अगस्त को भी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. पूरे झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो जायेगी.

By Mithilesh Jha | August 11, 2025 3:58 PM

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में 12 अक्टूबर (मंगलवार) को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका चलेगा और वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अमृतसर से अरुणाचल तक जा रहा है मानसून ट्रफ

भारत मौमस विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोरखपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी से आगे बढ़ कर अरुणाचल प्रदेश की ओर जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में बना एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन

पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो समुद्र तल से करीब 3.1 किलोमीटर ऊपर है. मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया है कि 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर भी दिखेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Kal Ka Mausam: झारखंड में लगातार हो रही है वर्षा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इन मौसमी प्रभाव की वजह से झारखंड में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है. कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चलेगी.

24 घंटे के दौरान सामान्य रहा मानसून

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सामान्य रहा. अनेक स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. पाकुड़ के महेशपुर समेत कई जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 145.6 मिलीमीटर वर्षा पाकुड़ के महेशपुर में हुई.

इसे भी पढ़ें : पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी

सरायकेला का उच्चतम तापमान सबसे अधिक 38.1 डिग्री

इस दौरान झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. सरायकेला का उच्चतम तापमान 38.1 डिग्री और लातेहार का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.

झारखंड के मौसम की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकतम तापमान में 2 दिन तक बड़ा बदलाव नहीं

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि अगले 2 दिन तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 3 दिन में उच्चतम तापमान में 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आयेगी.

इसे भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

Viral Video: लड़की ने लड़के से कहा- कोई खर्च नहीं, फायदा ही फायदा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी