खूंटी, सिमडेगा समेत इन 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Kal Ka Mausam: झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने इन जिलों (गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं 70 से 110 मिलीमीटर वर्षा हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से समूचे झारखंड में कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार हैं.

By Mithilesh Jha | August 24, 2025 7:22 PM

Kal Ka Mausam: झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने रविवार को बताया कि सोमवार 25 अगस्त 2025 को खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंभूम में भारी वर्षा होगी. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं 70 से 110 मिलीमीटर तक वर्षा होगी. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ वज्रपात भी हो सकता है.

24 घंटे में सामान्य से 246 फीसदी अधिक हुई वर्षा

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सामान्य से 246 फीसदी अधिक वर्षा हुई. आमतौर पर इस दौरान 6.2 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है, लेकिन झारखंड में 21.5 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 85 मिलीमीटर वर्षा पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर में हुई. जगरनाथपुर में 67 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया गया.

Kal Ka Mausam: झारखंड में कहां-कहां कितनी हुई वर्षा

कुरडेग में 64.6 मिलीमीटर, बुढ़मू में 57.8 मिलीमीटर, हाटगम्हरिया में 52.6 मिलीमीटर, बीएयू कांके में 50.4 मिलीमीटर, सिमडेगा में 47.2 मिलीमीटर, रामगढ़ में 46.6 मिलीमीटर, आईसीएआर नामकुम में 46.4 मिलीमीटर, तोरपा में 46.4 मिलीमीटर, सोनुवा में 45 मिलीमीटर, तेनुघाट में 43,8 मिलीमीटर, बड़कागांव में 42 मिलीमीटर, कुमारडुंगी में 39.8 मिलीमीटर, तिलैया डीवीसी में 39.5 मिलीमीटर, बानो सिमडेगा केवीके में 38.5 मिलीमीटर और मांडू डीवीसी में 37.1 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गोड्डा का अधिकतम तापमान गोड्डा में सबसे ज्यादा

इस दौरान झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची के नामकुम में दर्ज हुआ. गोड्डा का उच्चतम तापमान 33.6 डिग्री रहा, तो नामकुम का 20.6 डिग्री. मौसम विभाग ने बताया है कि 25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से पूरे झारखंड में 29 अगस्त तक बारिश होती रहेगी.

मानसून सीजन में 33 फीसदी अधिक हुई बारिश

मानसून के सीजन में अब तक हुई बारिश की बात करें, तो झारखंड पर इस बार मानसून मेहरबान है. लगातार बारिश हो रही है. सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. झारखंड में 991.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 745.5 मिलीमीटर से 33 फीसदी अधिक है. आधा दर्जन से अधिक जिलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

TATA Steel Salary: भारत की इस कंपनी में 283 कर्मचारियों को मिलते हैं 460 करोड़ रुपए वेतन, पूरी लिस्ट यहां देखें

कंधे पर हल और बैल के साथ रिम्स-2 के खिलाफ आंदोलन में कूदे देवेंद्र महतो, खेत जोता

Good News: झारखंड में लगेगी बीएमडब्ल्यू की फैक्टरी, 803 करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी

एनएफआईआर के महामंत्री से मिला दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, रेलवे कर्मचारियों की समस्या पर हुई चर्चा