Ranchi News : पंडाल में होगी सूप और बांस की कलाकृतियां

बालकृष्णा स्कूल, अपर बाजार स्थित ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपना 66वां दुर्गोत्सव धूमधाम से आयोजित कर रही है.

By PUJA KUMARI | September 3, 2025 8:31 PM

ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति. रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगी मां दुर्गा

पंडाल में होगी सूप और बांस की कलाकृतियां

रांची. बालकृष्णा स्कूल, अपर बाजार स्थित ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपना 66वां दुर्गोत्सव धूमधाम से आयोजित कर रही है. इस बार के काल्पनिक पूजा पंडाल में सूप और बांस की कारीगरी दिखायी देगी. पंडाल में मिट्टी और सूप की विविध कलाकृतियां भी देखने को मिलेंगी. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि बंगाल के गणेश डेकोरेटर्स द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण में सूप, फाइबर, बेंत, पाइप, मटका और लोहे जैसी सामग्री का उपयोग हो रहा है. पंडाल की थीम रथ पर मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ अन्य देवी-देवताओं, भगवान शंकर, गरुड़ देव और हाथी को दिखाया जायेगा. पंडाल परिसर में बच्चों के लिए मेला और खाने-पीने के स्टॉल भी होंगे. पंडाल के आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. पूरे आयोजन की कुल लागत लगभग 25 लाख रुपये होगी.

पंडाल की खासियत

निर्माता : बंगाल के गणेश डेकोरेटर्स

आकार : लंबाई 100 फीट, चौड़ाई 40 फीट, ऊंचाई 50 फीट

कारीगरों की संख्या : 25 से अधिक

निर्माण स्थिति : 50 प्रतिशत का पूरा

पंडाल की लागत : 15 लाख रुपये

प्रतिमा की विशेषताएं :

प्रतिमा निर्माता : अजय पाल

कुल लागत : दो लाख

आकार : ऊंचाई 14 फीट, चौड़ाई 18 फीट

उदघाटन की तिथि : 26 सितंबर

पूजा समिति के प्रमुख सदस्यों के नाम : अध्यक्ष चंद्रभान खत्री, कार्यकारी अध्यक्ष अंकित गुप्ता, संयोजक दीपक पंकज, हेमंत पोद्दार, अजय बथवाल, अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित व्यास, रवींद्र सौनी, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, महासचिव राजकुमार गुप्ता, सचिव प्रखर लोहिया, मंत्री मनोज बक्सरिया, गौतम वर्मा, पूजा प्रभारी वेद प्रकाश सिंह, आशीष घोष, कार्यकारी सदस्य विकास पंकज, रंजीत जयसवाल, अमर मोदी, भरत बथवाल, लक्ष्मण गुप्ता, संदीप व्यास, हनी गुप्ता, आशीष कुमार, विशाल गुप्ता आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है