JSSC Exam 2022: झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.

By Guru Swarup Mishra | October 18, 2022 10:33 PM

JSSC Exam 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है. 19 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. 22 नवंबर से 24 नवंबर तक आवेदन पत्र में संशोधित करने के लिए पुन: लिंक खोला जायेगा. बैकलॉग व नियमित रिक्ति के दोनों विज्ञापनों के लिए अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी एक साथ आवेदन करेंगे. दोनों विज्ञापन के लिए आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा.

झारखंड के संस्थान से मैट्रिक/10वीं पास होना अनिवार्य

झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर नियुक्ति के लिए 18 अक्टूबर (मंगलवार) से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, जबकि 19 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. अभ्यर्थियों को मैट्रिक/10वीं झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना व स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य है. हालांकि, झारखंड राज्य की आरक्षण नीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में यह शिथिल रहेगा.

Also Read: Jharkhand Naxal News: गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, IED बम व हैंड ग्रेनेड बरामद

सीबीटी मोड में ली जायेगी परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी. लिखित परीक्षा के तहत तीन पत्र होंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. तीनों पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, विधायक दीपिका पांडेय को नोटिस जारी

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Next Article

Exit mobile version