जेपीएससी : आठ तक प्रमाण पत्र मांगे गये

जेपीएससी : आठ तक प्रमाण पत्र मांगे गये

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2020 5:16 AM

रांची : जेपीएससी द्वारा नगर विकास विभाग में 77 असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को अाठ सितंबर तक वांछित प्रमाण पत्र आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में किये गये दावे के अनुरूप प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर आयोग के ई मेल (atp2020@jpsc.gov.in) पर भेजना है. अंतिम तिथि के बाद विचार नहीं किया जायेगा. सभी दस्तावेज का सिंगल पीडीएफ फाइल बना कर भेजना है.