JPSC ने माना इन प्रश्नों के आंसर थे गलत, छात्रों को मिलेंगे 8 अंक, अभियार्थियों ने इस प्रश्न पर भी उठाये सवाल

जेपीएससी ने सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं की पीटी परीक्षा में पेपर वन में पूछे गये चार सवाल के सभी विकल्पों को अंतत: गलत माना है. साथ ही अभ्यर्थियों को हर सवाल के दो अंक यानी कुल आठ अंक देने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar | October 9, 2021 8:07 AM

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में पेपर वन में पूछे गये चार सवाल के सभी विकल्पों को अंतत: गलत माना है. साथ ही अभ्यर्थियों को हर सवाल के दो अंक यानी कुल आठ अंक देने का फैसला लिया है. इसके अलावा आयोग ने एक सवाल के दो विकल्प को सही माना है, जबकि आयोग द्वारा जारी किये गये मॉडल उत्तर में कुल छह उत्तर को एक बार फिर संशोधित किया गया है.

इनमें पेपर वन में चार व पेपर टू में दो उत्तर शामिल हैं. आयोग द्वारा शुक्रवार को संशोधित मॉडल उत्तर के पेपर टू के एक सवाल डोंबारी बुरू किस आंदोलन से संबंधित है.., के आयोग के जवाब से अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग के संशोधित उत्तर में बिरसा उलगुलान की जगह संताल हूल बताया है, जो गलत है.

किस सवाल के सभी विकल्प को आयोग ने गलत माना:

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version