Political news : झामुमो बिहार की नहीं झारखंड की चिंता करे : डॉ प्रदीप वर्मा
भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव के बयान पर पलटवार किया है.
रांची. भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो बिहार की नहीं, झारखंड की चिंता करे. बिहार में तो झामुमो बिना बुलाये मेहमान की तरह टहल रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों (कांग्रेस, झामुमो व राजद) को देश की संवैधानिक संस्थाओं से परेशानी है. इन्हें न संसद पर भरोसा है, न संविधान पर और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर. जिस चुनाव आयोग पर ये बार-बार हमला बोलते हैं, उसी चुनाव आयोग के परिणाम से सत्ता में बैठे हैं. लेकिन, जब इन्हें हार का भय सताता है, तो फिर इन्हें सब गलत लगने लगता है.
झामुमो को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं
उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण सभी दलों के लिए होता है. कोई दल विशेष के लिए तो होता नहीं है. जो मतदाता सूची बनती है, उसके आधार पर सभी दलों के लिए मतदान होते हैं. फिर इतना हाय तौबा मचाने के पीछे झामुमो को कौन सा भय सता रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर भी झामुमो ने कई प्रकार की शंका खड़ी करते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की थी. दरअसल झामुमो व कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. ये वोट बैंक, तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. इसलिए कोई भी सुधारवादी कदम इन्हें नहीं पचता है.
हर चुनाव में होता है मतदाता पुनरीक्षण का कार्य
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कोई पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि हर चुनाव में होता है. चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का. चुनाव आयोग के पास कई स्तर से सुझाव एवं शिकायतें आते हैं. उसके आलोक में चुनाव आयोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
