Political news : झामुमो जो वादा करता है, उसे पूरा करता है : रामदास सोरेन
बिष्टुपुर में आयोजित बैठक में झामुमो के मंत्री, विधायक व पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हुए शामिल हुए. जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ जनता तक पहुंचाने का लिया संकल्प.
रांची/जमशेदपुर. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा राज्य सरकार की योजनाओं का दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता झामुमो की छवि धूमिल करने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे. क्योंकि, भाजपा की तरह झामुमो जुमलेबाजी नहीं करता. वर्तमान राज्य सरकार जो वादा करती है, उसे धरातल पर उतारती है. उक्त बातें श्री सोरेन ने बिष्टुपुर स्थित एक होटल में झामुमो की बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के झामुमो के सभी विधायक, पूर्व विधायक व केंद्रीय समिति के सदस्य शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि भाजपा को उनकी करतूतों की वजह से ही राज्य की जनता ने नकार दिया. अब झूठ बोलकर भाजपा अपनी साख मजबूत करने का प्रयास कर रही है. लेकिन, राज्य की जनता भाजपा की कथनी-करनी को जानती है. इसलिए बार-बार प्रयास करने के बावजूद भाजपा का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है. अब भाजपा को झारखंड की सत्ता का सपना नहीं देखना चाहिए. बैठक में विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व सांसद सुमन महतो, पवन सिंह, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, शेख बदरूद्दीन, मनोज यादव, बारी मुर्मू आदि मौजूद थे. टीम वर्क के साथ काम करने की बनायी रणनीति रामदास सोरेन ने कहा कि बैठक में जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक व केंद्रीय समिति के सदस्यों ने टीम वर्क के साथ काम करने का फैसला लिया. जिला से लेकर पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर तालमेल बनाया जायेगा, ताकि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक आसानी से पहुंच सके. साथ ही योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आपस में बातचीत कर रणनीति बनायी गयी है. अब उसी रणनीति के तहत काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
