Political news : देवघर पहुंचे जीतनराम मांझी, कहा : खादी व ग्रामोद्योग को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से संताल परगना सहित झारखंड में ग्रामोद्योग पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि झारखंड में खादी व ग्रामोद्योग को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं.

By RAJIV KUMAR | June 15, 2025 12:14 AM

रांची/देवघर.

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी शनिवार की शाम देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर संताल परगना खादी ग्रामोद्योग के सचिव श्याम नंदन राय व सिल्क क्लस्टर के सीडीइ विशाल कश्यप ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से संताल परगना सहित झारखंड में ग्रामोद्योग पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि झारखंड में खादी व ग्रामोद्योग को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं. संताल परगना में खादी का उत्पादन प्रसिद्ध है. संताल परगना में ग्रामोद्योग की वृहत कार्य योजना तैयार करें. बड़े पैमाने पर आदिवासी सहित अन्य ग्रामीणों को ग्रामोद्योग को विकसित कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्र सरकार खादी व ग्रामोद्योग के विकास में हर तरह की मदद करने को तैयार है. श्री मांझी रविवार की सुबह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व सुबह नौ बजे बांका के लिए रवाना हो जायेंगे. वे बांका में हम पार्टी की बैठक में शामिल होंगे.

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर राज्यपाल से मिले बंधु तिर्की

रांची.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान श्री तिर्की ने झारखंड में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और सभी विवि तथा उसके तहत अंगीभूत महाविद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार, प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने व झारखंड के जमीन मामलों के समाधान को लेकर बातचीत की. श्री तिर्की ने कहा कि राज्यपाल ने जमीन संबंधी मामलों में समाधान की पहल करने और इस संदर्भ में सरकार को निर्देशित करने का आश्वासन दिया. श्री तिर्की के साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है