झारखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षक बनेंगे स्मार्ट, एक बार फिर टैब देने की शुरू हुई तैयारी

राज्य सरकार अपने सभी स्कूलों के शिक्षकों को स्मार्ट बनाने में जुट गयी है. जल्द ही शिक्षकों के हाथ में लेटेस्ट तकनीक से युक्त टैब रहेंगे. शिक्षकों को टैब दिया जा सके, इसे लेकर कल एक अहम बैठक होने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बैठक प्रि बिडिंग को लेकर की जाएगी.

By Rahul Kumar | November 29, 2022 1:38 PM

राज्य सरकार अपने सभी स्कूलों के शिक्षकों को स्मार्ट बनाने में जुट गयी है. जल्द ही शिक्षकों के हाथ में लेटेस्ट तकनीक से युक्त टैब रहेंगे. शिक्षकों को टैब दिया जा सके, इसे लेकर कल एक अहम बैठक होने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बैठक प्रि बिडिंग को लेकर की जाएगी. शिक्षा परियोजना की ओर से निर्णय लिए जाने के बाद खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. शिक्षकों को टैब मिलने के साथ ही उनके एकेडमिक और नॉन एकेडमिक कार्यों में गति मिलेगी.

लगभग 29 हजार टैब दिए जायेंगे

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने बताया कि शिक्षकों के बीच टैब बांटे जायेंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा. काउंसिल से मिली जानकारी के अनुसार कुल 28,945 टैब की खरीदारी की जाएगी. कल इसी खरीदारी को लेकर परियोजना में अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. इस बार जो टैब दिया जायेगा, वह कई मायने में पिछली बार दिए गए टैब से अपडेट होगा.

Also Read: अधिकारी कानून सम्मत करें काम नहीं तो सोरेन सरकार कर देगी करियर बर्बाद, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की सलाह

एजेंसी को करना होगा तीन साल तक मैनटेन

बताते चलें कि टैब की खरीदारी के लिए शर्तें निर्धारित की गयी हैं. तय शर्तों के अनुसार कंपनी को इस तरह से टैब को तैयार करना है जो जो मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर से अपडेटेड होंगे. इन टैबलेटों की आपूर्ति के बाद इन्हें राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बीच बांटे जाएंगे. जो एजेंसी ऑर्डर मिलने के बाद इसकी आपूर्ति करेगी, उसे इसका 3 सालों तक मेंटेनेंस भी करना होगा.

जैम पोर्टल से करना होगा आवेदन

शिक्षा परियोजना के अनुसार एजेंसियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि वैसी ही एजेंसिया आवेदन कर सकती हैं जो टैबलेट की सप्लाई, वितरण और इसके 3 सालों तक मेंटेनेंस के लिए तैयार हों. 16 दिसंबर 2022 तक इसके लिए आखिरी समय सीमा तय है. वेबसाइट www.gem.gov.in की मदद से इस संबंध में जानकारी मिलेगी. इसी के जरिये आवेदन भी करना होगा.

Next Article

Exit mobile version