झारखंड में कुछ ही देर में बदलनेवाला है मौसम, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Today: झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में कुछ ही देर में मौसम बदलनेवाला है. चिलचिलाती धूप के बीच मौसम बदलने से लोगों को राहत मिलेगी. रांची के अलावा गढ़वा, पलामू, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और हजारीबाग समेत अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | April 9, 2025 4:09 PM

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड की राजधानी रांची, गढ़वा, पलामू, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और हजारीबाग समेत अन्य जिलों के कुछ भागों में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

झारखंड में कुछ ही देर में बदलनेवाला है मौसम, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट 3

रांची के कुछ इलाकों में सुबह-सवेरे बूंदाबांदी

झारखंड की राजधानी रांची में सुबह-सवेरे कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इससे कुछ देर के लिए लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद मौसम में बदलाव आया और तपती गर्मी अपना असर दिखाने लगी. दोपहर में तीखी धूप से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग ने दोपहर बाद अलर्ट जारी किया. इसके अनुसार रांची समेत अन्य कई जिलों में मौसम में बदलाव होगा और बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर सतर्क रहने को कहा है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तर पूर्वी भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ बारिश हो सकता है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. जिन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है उनमें देवघर, धनबाद, गुमला, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले शामिल हैं.

फिलहाल मौसम रहेगा कूल-कूल

झारखंड में 15 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. इस दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकता है. गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर 13 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढे़ं: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति

ये भी पढे़ं: धनबाद में NIA की दबिश, बंद पड़ी पोल्ट्री फार्म पर अचानक मारी रेड, विस्फोटक का जखीरा बरामद