झारखंड में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Weather: आज और कल झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्से में सबसे अधिक बारिश की संभावना जतायी गयी है. वहीं इस दौरान राज्य के अन्य इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
Jharkhand Weather: झारखंड में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज बुधवार और कल गुरुवार को राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के दक्षिणी हिस्से में इन दो दिनों तक भारी से भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान वज्रपात और तेज हवा चलने की भी संभावना है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाववाले क्षेत्र बन रहा है, जिसका झारखंड में व्यापक असर देखने को मिलेगा. आज 24 सितंबर को रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला में भारी बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कल 25 सितंबर को भी गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंड में इस साल सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक बारिश
बीते 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी रांची में 16 मिमी, चाईबासा में 18 मिमी, जमशेदपुर में 15.3 मिमी और बोकारो में 3 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक झारखंड में 1156.3 मिमी बारिश हो गयी है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक है. पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखा जाए तो, वर्ष 1976 में रांची में 624.0 मिमी बारिश हुई थी. वहीं एक दिन में सबसे अधिक वर्ष 2010 में 12 सितंबर को 205.8 मिमी बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मॉनसून की अवधि 1 जून से 30 सितंबर तक है, यानी आगामी कुछ दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें
Leopard in Ranchi Video: रांची की घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम
नारी शक्ति को नवरात्रि पर मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का उपहार, बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
