Jharkhand Weather: 18 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, रांची समेत 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Jharkhand Weather: झारखंड के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने रांची समेत कुल 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 18 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं राजधानी रांची में भी कल रविवार से लगतार झमाझम बारिश हो रही है. आज सोमवार की सुबह भी अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने रांची समेत कुल 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आगामी कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है.
18 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, धनबाद, खूंटी और रामगढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से 18 सितंबर तक कई जिलों में जमकर बारिश होगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
राज्य में भारी बारिश की प्रबल संभावना
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि चक्रवाती हवाओं और ट्रफ लाइन के प्रभाव से राज्य के बड़े हिस्से में तीन दिनों तक भारी से भारी बारिश की प्रबल संभावना है. इधर रांची में कल रविवार दोपहर से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल रविवार शाम 5:30 बजे तक शहर में 30.2 मिमी बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: हजारीबाग में एनकाउंटर, तीन बड़े नक्सली ढेर, एक पर था 1 करोड़ का इनाम
लावारिस शवों को सम्मानजनक विदाई देते हैं झारखंड के बैजनाथ सिंह, अब तक 33 शवों का कराया अंतिम संस्कार
