झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ बारिश, नौ जिलों में वज्रपात का अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. नौ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 13, 14 और 15 अप्रैल को झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में आज शनिवार (12 अप्रैल 2025) को नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. रांची सहित अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और मेघ गर्जन को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
13, 14 और 15 अप्रैल को येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 13, 14 और 15 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन को देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पतरातू में ट्यूशन पढ़ घर लौट रहे छात्र अभिलाष कुमार (डोकाटांड़) की मौत गुरुवार की शाम ठनका की चपेट में आने से हो गयी थी. वहीं दो बच्चे घायल हो गये थे. डोकाटांड़ रोचाप निवासी राथो महतो का पुत्र अभिलाष का शव शुक्रवार को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सिदो-कान्हू जयंती पर 437.85 करोड़ की सौगात, कहा-अब दौड़ेगा झारखंड
मेदिनीनगर का गिरा पारा
मौसम में बदलाव के कारण पिछले कई दिनों से झारखंड में सबसे अधिक तापमानवाला जिला मेदिनीनगर का पारा शुक्रवार को गिर गया. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 24 घंटे में 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रांची का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम तथा पिछले 24 घंटे में एक डिग्री से अधिक रहा.
ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: 26 ट्रेनें 24 अप्रैल तक रद्द, रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट
क्या रहा अन्य शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर–अधिकतम तापमान
रांची–33.2
जमशेदपुर–35.6
मेदिनीनगर–35.0
बोकारो–36.6
चाईबासा–36.4
सरायकेला 37.5
खूंटी–32.0
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Alert: ठंडी हवाओं से रांची का मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात का अलर्ट
