Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग की मानें, तो 11 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 2:03 PM

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 11 जुलाई तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें, तो हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मंगलवार (5 जुलाई) और बुधवार (6 जुलाई) को बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हल्की बारिश की संभावना

झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इससे 11 जुलाई तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी झारखंड व उत्तरी ओडिशा में बना है. इस कारण चार से पांच दिन कम बारिश होगी. यह स्थिति धनबाद के साथ ही पूरे झारखंड में बनी रहेगी. हालांकि मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के IAS सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ FIR, यौन उत्पीड़न केस में कस्टडी में लिए गए

तापमान में होगी वृद्धि

सोमवार की सुबह से ही मौसम साफ रहा. दोपहर में कुछ देर के लिए बादल छाए थे. हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन कुछ देर में ही धूप खिल गयी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज की किया गया. आर्द्रता 76 प्रतिशत रही. आद्रता बढ़ने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ है. 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि दर्ज होगी.

Also Read: Rath Yatra 2022: झारखंड में रथ यात्रा के दौरान मत्स्य-कच्छप अवतार में प्रभु जगन्नाथ ने दिए दर्शन

26 % कम हुई है बारिश

धनबाद जिले में एक जून से चार जुलाई तक 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जिले में सामान्य वर्षापात में 249.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 183.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: खूंटी SDM सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की FIR दर्ज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version