झारखंड में मौसम के तेवर होंगे और तल्ख, उमस और हीट वेव का येलो अलर्ट, कब से बदलेगा मौसम?

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में तीखी धूप और गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं. अभी सूर्य का रौद्र रूप परेशानी और बढ़ाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 अप्रैल से उमस और हीट वेव की स्थिति हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 26 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को राहत मिल सकती है.

By Guru Swarup Mishra | April 22, 2025 6:04 AM

Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से मिली राहत के बाद अब उमस और लहर से परेशानी बढ़नेवाली है. 23 अप्रैल से राज्य में मौसम के तेवर तल्ख होंगे. सूर्य का रौद्र रूप लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. उमस और हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में आज मंगलवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सोमवार को तीखी धूप से लोग बेहाल दिखे.

उमस और लू का येलो अलर्ट


झारखंड में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली. अब सूर्य का रौद्र रूप लोगों की परेशानी बढ़ानेवाला है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं उमस की स्थिति रहेगी. 23 अप्रैल से सूर्य की तपिश लोगों को झुलसाएगी. 26 अप्रैल तक प्रचंड गर्मी और लू से लोग परेशान रहेंगे. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में देखा म्यूजियम माइंस, एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष ने सौंपी उनके नाम की टीशर्ट

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज


मौसम विभाग की मानें तो 26 अप्रैल से फिर मौसम में बदलाव दिखेगा. उमस और लहर से लोगों को राहत मिल सकती है. 27 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है. झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक, उनके जीवन को बताया करुणा और विनम्रता का प्रमाण

ये भी पढ़ें: आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक, रांची महाधर्मप्रांत के विश्वासियों के नाम जारी किया पत्र

ये भी पढ़ें: बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मां-पिता ने लगायी हाजिरी, क्रिकेटर बेटे ईशान किशन पर बरसा आशीर्वाद

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड के बोकारो से 1 महिला नक्सली अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर