बस दो दिन और…फिर झारखंड में ठंड दिखाएगी अपना रंग, जानें कल का मौसम अपडेट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अगले दो दिन बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तर की हवा सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दिखेगी. जानें आईएमडी का कल का मौसम अपडेट.
Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड में मौसम इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. राज्य में अगले दो दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, अगले दो दिनों तक कई जिलों में सुबह-शाम हल्की धुंध और आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिन का मौसम सामान्य रहेगा, जबकि रात के तापमान में गिरावट जारी है.
शुष्क रहेगा मौसम, बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने बताया कि 28 नवंबर तक राज्य में शुष्क मौसम बने रहने की उम्मीद है. इस दौरान किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है. हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी हुई है, जिससे रात और सुबह में हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
26 से 28 नवंबर तक और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 26, 27 और 28 नवंबर को रात का पारा और गिर सकता है. सुबह के समय कई स्थानों पर हल्की धुंध छाने की संभावना है. इस वजह से ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अधिक ठंड महसूस हो सकती है. वहीं, अगर हम कल के मौसम की बात करें तो कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. सुबह हल्की धुंध रहेगी. जबकि 25 नवंबर को मौसम में कोई बड़े बदलाव नहीं है. शुष्क मौसम के साथ हल्की धुंध का प्रभाव रहेगा.
मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए दी है खास सलाह
मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह और शाम बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़े पहनें. बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए अत्याधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
