Jharkhand Weather: झारखंड में 25 मई से कई स्थानों पर बारिश के आसार, रांची समेत इन इलाकों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर

बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बन रहा है. इसका असर 26 मई के बाद रांची और आसपास के इलाकों में भी दिखेगा. मौसम के मिजाज 27 मई तक बदला रह सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2024 8:22 AM

रांची: उत्तर प्रदेश से एक टर्फ बांग्लादेश की ओर जा रहा है. इसका असर झारखंड में दिख रहा है. बुधवार को राज्य के संताल परगना वाले इलाके में भारी बारिश हुई है. जो कि अगले एक-दो दिनों तक रहने का अनुमान है. इससे राजमहल में करीब 113 मिमी बारिश हुई है. गोड्डा में भी 72 मिमी से अधिक बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है. राज्य के अन्य स्थानों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इसी बीच एक एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन गया है. यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसका झारखंड में भी असर रहेगा. इसके असर से 25 से 27 मई तक कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा.

कांके और ओरमांझी के इलाकों में बुधवार को हुई जबरदस्त बारिश

राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी है, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हैं. रांची के कई इलाकों में बुधवार को भी तेज हवा चली और गर्जन के साथ बारिश हुई. राजधानी के कांके और ओरमांझी वाले इलाकों में बुधवार को जबरदस्त बारिश हुई. इसका असर जनजीवन पर पड़ा. किसानों के खेत में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ. वहीं, शहरी इलाकों में दो बजे के करीब हल्की बारिश हुई. गर्जन के साथ तेज हवा चली.

Also Read: Jharkhand Weather: 45 मिनट की बारिश में रांची जलमग्न, सड़कों पर बहने लगा नाली का काला पानी, जानें मानसून कब पहुंचेगा झारखंड

बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर

झारखंड में मौसम के बदलाव के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को 36 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बन रहा है. इसका असर 26 मई के बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में भी दिखेगा. मौसम के मिजाज में बदलाव 27 मई तक रह सकता है. इससे कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होगी. इससे अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि से भी कम हो सकता है. न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है.

निम्न दबाव का संताल-कोल्हान में रहेगा ज्यादा असर :

निम्न दबाव का असर संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास के जिलों में ज्यादा रहेगा. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि इससे लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सुरक्षित स्थानों में ही रहें

मतदान के दिन भी बारिश का अनुमान :

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 25 मई को भी राजधानी और आसपास में बारिश हो सकती है. इस दिन रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान होना है.

Next Article

Exit mobile version