झारखंड में बदलने वाला है मौसम, इन इलाकों में आज होगी झमाझम बारिश, यहां पर वज्रपात की संभावना

Jharkhand Weather Foreacast: झारखंड के दक्षिण पश्चिम इलाके में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. साथ ही लोहरदगा, गुमला, रांची समेत कई जिलों में वज्रपात हो सकती है.

By Sameer Oraon | April 3, 2025 6:16 AM

रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि तीन दिन तक रांची समेत विभिन्न जिलों में वज्रपात के साथ साथ आंधी चलेगा. कई इलाकों में बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. 5 मार्च तक ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा.

3 अप्रैल को दक्षिण पश्चिम भाग में बारिश

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 3 अप्रैल को दक्षिण पश्चिम भाग के कई जिलों में तेज हवा और भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सराइकेला-खरसावां में वज्रपात और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

4 अप्रैल को कहां कहां है वज्रपात की संभावना

4 अप्रैल को लोहरदगा, रांची, रामगढ़, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में वज्रपात और आंधी-तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो और गिरिडीह में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. बीते 24 घंटे में राजधानी का अधिकतम पारा 34.4 डिग्री सेल्सिस था. इसके अलावा जमशेदपुर और डाल्टनगंज का पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं बोकारो का तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस था.

Also Read: तीन दिनों तक रांची समेत कई जिलों में फिर बरसेगा बदरा, आंधी तूफान और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी