Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा में खलल डाल सकती है बारिश, वापस लौट रहा मानसून

Jharkhand Weather: झारखंड में लगातार बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक झारखंड में बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. लौट रहे मॉनसून की बारिश इस बार दुर्गा पूजा में भी खलल डाल सकती है.

By Dipali Kumari | September 16, 2025 11:34 AM

Jharkhand Weather: झारखंड में बीते कुछ दिनों से विभिन्न इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी रांची में भी जमकर बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक झारखंड में बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र और मॉनसून के सक्रिय होने से पूरे झारखंड में बारिश हो रही है. लौट रहे मॉनसून की बारिश इस बार दुर्गा पूजा में भी खलल डाल सकती है.

16 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 16, 17 व 18 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी रांची समेत कुल 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. आईएमडी ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, धनबाद, खूंटी और रामगढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

22 सितंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव

इधर राजधानी रांची में 22 सितंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस दौरान बादल छाये रहेंगे और कहीं-कही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वज्रपात व तेज हवा भी चलने की संभावना है. ऐसे में इस साल दुर्गा पूजा में बारिश खलल डाल सकती है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख

22 सितंबर से लागू होगी नयी GST दर, एसी-टीवी होंगे सस्ते, जानिए कितनी होगी बचत

Good News: झारखंड में खुलेंगे 700 अबुआ मेडिकल स्टोर, गरीबों को मिलेगी मुफ्त दवा