Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा की रौनक पर बरसात का साया, रांची में 1 अक्तूबर तक बारिश की संभावना

Jharkhand Weather: इस साल दुर्गा पूजा की रौनक बारिश के कारण फीकी पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत कई इलाकों में 1 अक्तूबर तक बारिश की संभावना है.

By Dipali Kumari | September 26, 2025 8:19 AM

Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कल गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रांची में 1 अक्तूबर तक बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक-दो बार कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29, 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को मेघ गर्जन के साथ कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में इस साल दुर्गा पूजा बारिश के बीच बीतने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दवाव वाला क्षेत्र बन गया है. हालांकि इसकी दिशा दक्षिण ओड़िशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश की तरफ है. लेकिन, झारखंड के कई जिलों पर भी इसका आंशिक असर पड़ सकता है. इससे दोपहर बाद वज्रपात व तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश कुछ-कुछ देर के लिए हो सकती है. खास कर जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा आदि इलाकों में वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दोपहर बाद हो सकती है मध्यम दर्जे की बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक झारखंड के कुछ इलाकों में दोपहर बाद हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. फिलहाल, झारखंड में भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. बीते 24 घंटे में मेदिनीनगर में सबसे अधिक 14.2 मिमी बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पंडाल देख भड़के लोग

Durga Puja Traffic Alert: 27 से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, देखिए कहां रहेगी नो एंट्री और कहां होगी पार्किंग

ऊंची उड़ान भरना चाहती है बगोदर की बिरहोर बेटी उपासी, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर