ठंडी हवाओं से रांची का मौसम सुहाना, झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंडी हवाएं चलने और झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि रांची, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में कुछ ही देर में बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

By Guru Swarup Mishra | April 11, 2025 9:47 PM

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड की राजधानी रांची का मौसम सुहाना हो गया है. ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं. झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बादल भी गरज रहे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि रांची, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में कुछ ही देर में बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड का अद्भुत गांव, जिसकी PM Modi ने की थी तारीफ, तत्कालीन CM रघुवर दास ने दिया था 1 लाख का इनाम

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. अगले एक से तीन घंटे के अंदर वहां भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.

मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सिदो-कान्हू जयंती पर 437.85 करोड़ की सौगात, कहा-अब दौड़ेगा झारखंड

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कैसा रहा मौसम का मिजाज?

झारखंड में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, जबकि कहीं-कहीं आंधूी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. सबसे अधिक बारिश 56.2 मिलीमीटर चंद्रपुरा (बोकारो) में दर्ज की गयी है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, वज्रपात की आशंका, IMD की चेतावनी