अफवाहों पर न दे ध्यान, अनलॉक 5.0 में नहीं की गयी है कोई तिथि निर्धारित, इस पर पाबंदियां रहेगी जारी

जबकि किराना, सब्जी, फल सहित अन्य चीजें की दुकानें बंद रहेंगी. लोगों के मूवमेंट पर किसी तरह की रोह नहीं है. लेकिन जरूरत पड़ने पर ही प्रशासन ने घर से निकलने की अपील की हुई है. इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि 30 जून को जारी आदेश में ही साफ है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अगले अादेश तक जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2021 10:45 AM

New Guidelines For Unlock 6 Jharkhand रांची : आमलोगों में इस बात को लेकर संशय है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आठ जुलाई की सुबह छह बजे तक ही है. जबकि झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अगले आदेश तक राज्य में प्रभावी है. इसके तहत हर रोज रात आठ बजे तक दुकानें खुलेगी. वहीं, शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक दवा की दुकानें, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान के अलावा सिर्फ दूध के स्टोर खुले रहेंगे.

जबकि किराना, सब्जी, फल सहित अन्य चीजें की दुकानें बंद रहेंगी. लोगों के मूवमेंट पर किसी तरह की रोह नहीं है. लेकिन जरूरत पड़ने पर ही प्रशासन ने घर से निकलने की अपील की हुई है. इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि 30 जून को जारी आदेश में ही साफ है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अगले अादेश तक जारी है.

इसको लेकर लोगों को संशय में रहने की जररूत नहीं है. वे कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करें. ताकि कोरोना के चेन को पूरी तोड़ा जा सके. बता दें कि राज्य में 22 अप्रैल 2021 से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया था. कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद तीन जून से राज्य सरकार ने विभिन्न सेक्टर में छूट देना शुरू किया था.

30 जून को राज्य सरकार ने अगले आदेश तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी थी. यानी कोई तिथि का निर्धारण नहीं किया गया था. सभी दुकानें को रात आठ बजे तक खुलने आ आदेश जारी किया था. जबकि कुछ चीजों पर प्रतिबंध बरकरार रखा था.

इन पर पाबंदियां जारी

  • मंदिरों में भक्तों के जाने पर रोक

  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंंग सहित अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

  • आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी

  • 50 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा

  • धार्मिक आयोजन या किसी तरह के जुलूस पर रोक जारी रहेगी

  • राज्य द्वारा कराने वाली सभी तरह की परीक्षा स्थगित रहेंगी

  • मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी

  • इंटर स्टेट बस सेवा का परिचालन नहीं होगा

Posted By : Sameer Oraon